तुम जो साथ हो!!
मुकम्मल ये जहा हो मेरा, जो तुम मेरे साथ हो
आशिक़ी हो मेरी पूरी, जो तुम मेरे साथ हो
वक़्त हसीं हो गया, जो तुम मेरे साथ हो
ज़िन्दगी हो मेरी पूरी, जो तुम मेरे साथ हो
उल्फ़तों का दायरा कम हो जाये, तेरे साथ
मौसमो की मस्तियाँ देखी मैंने, तेरे साथ
अनछुए से ख्वाब मेरे पूरे हो, तेरे साथ
हवाओं की महक देखी मैंने, तेरे साथ
तेरे साथ दुनिया का, हर रंग मेरा है
महकती हैं वादियां, चहकते हैं बादल
तेरे साथ, मैं भी होना चाहूं थोड़ा पागल
दो पागलों की दुनिया, मिल के हम बसायेंगे
सांस साथ दे न दे, तेरा साथ निभाएंगे
मेहकाशी के आलमो में, ज़िन्दगी गुजर रही
नशा तेरे प्यार का, चढ़ रहा है दिन बदिन
मेरा प्यार बढ़ रहा, तेरे लिए दिन बदिन
तेरे साथ तेरे साथ तेरे साथ तेरे साथ
ज़िन्दगी मेरी है
तेरे साथ
Comments