नैना!!

आँखों में भरलु तुझको, बहुत याद आये
नैना मेरे तुझको, ढूंढते रहे
बातें तेरी दिल को, मेरे सुकून दे
नैना बंद कर तुझको, तलाशता मै
नज़रें तेरी मुझको, सताए बड़ा
नैना खोलू तू ही, नज़र मुझे आये
बालों को तेरे, आ मै सवार दूं
तेरी सूरत नैनो में, आ उतार लूँ
बाँहों में तेरे ज़िन्दगी, मै गुजार दूं

ओ नैना बड़े बावरे
ढूढे सुबह शाम रे

भूलूँ तुझको, मुझे सज़ा मिले
नैना बड़े बावरे, देखे तेरी राह रे
दिल की चाहत है तू , हो मेरे साथ रे
ना हो तू मेरा तो, किस काम का
प्यार मेरा फिर बस, है नाम का

नैना बड़े बावरे
ढूढे सुबह शाम रे

बारिश में तुझको, ढूंढूं बूंदों में
राहों में तुझको मै, ढूंढता फिरूँ
बाँहों में तेरी मै, झूमता फिरूँ
हाथों को तेरे मै, चूमता फिरूँ
नैना बड़े बावरे, तुझको ढूढ़ते फिरे

महफ़िल में तेरी, मेरा नाम हो
बंद कमरों में, तेरी याद हो
रातें गुजरे, तेरे साथ ये मेरी
बातें होंगी, तेरे साथ ये मेरी
जी न पाउँगा जो तू ना मिली

नैना बड़े बावरे, देखे तेरी राह रे

Comments

Popular posts from this blog

Rok Lena Mujhe👍

Muqqadar, Tanhai aur Tum!!😊😊

Raksha Bandhan!!👲👩